Language Custodians | कोरोना वायरस कोविड 19: बुजुर्गों, कमजोरों व वंचित लोगों के सहायतार्थ अपील
15767
post-template-default,single,single-post,postid-15767,single-format-standard,ajax_fade,page_not_loaded,,qode-theme-ver-11.2,qode-theme-bridge,wpb-js-composer js-comp-ver-5.2.1,vc_responsive
 

कोरोना वायरस कोविड 19: बुजुर्गों, कमजोरों व वंचित लोगों के सहायतार्थ अपील

कोरोना वायरस कोविड 19: बुजुर्गों, कमजोरों व वंचित लोगों के सहायतार्थ अपील

 

इस समय वैश्विक महामारी से देश में आपातकालीन स्थति बनी हुई है। इस कठिन समय के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले , बुजुर्गों, कमजोरों और वंचितों की सहायता के लिए जो भी हमारे प्रयासों का समर्थन करता चाहते है व जो इस संकट से गुजर उन गरीबों, मजदूरों व वंचितों का सहयोग करना चाहते हैं वे सहायतार्थ आगे आएँ।

इस समय हमारे देश में उन 1.8 बिलियन लोगों के लिए एक वित्तीय संकट है जो दैनिक मजदूरी व अन्य छोटे कामो से अपना जीवन यापन करते हैं। हम उन जरूरत मंदो के लिए भोजन के पैकेट और आवश्यक दवा उपलब्ध करवा रहे हैं। हमारे द्वारा वितरित प्रत्येक खाद्य राहत पैकेट में चावल, दाल और भोजन हेतु उचित राशन सामग्री होते हैं जिसमें चार लोगों के परिवार की सेवा हो सकती हैं।

किसी भी सहायता हेतु आप हमारे निम्नलिखित स्वयंसेवियों से मोबाइल कॉल द्वारा संपर्क कर सकते है:

अनुराग शुक्ल: 9918388441
प्रतीक मिश्र : 8960570998
सत्यम द्विवेदी : 8423042461

सीमित संसाधनों के साथ अभी हम इन स्थानों पर सेवाकार्य कर रहे हैं:
कन्नौज (उत्तर प्रदेश)
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

 

यदि आप किसी ज़रूरतमन्द व्यक्ति को खाना खिलाकर #NoMoreHungry तथा #LangaugeCustodians हैशटैग के साथ फोटो डालते हैं तो हम आपके द्वारा दान किए हुए हर एक आहार के बदले किसी ज़रूरतमन्द को आहार उपलब्ध कराएंगे।

 

Wallets/Credit/Debit card/NetBanking  द्वारा दान करने के लिए यहाँ क्लिक करें*

आप हमें upi से languagecustodians@upi पर दान दे सकते हैं

 

सूचनार्थ: चार लोगों वाले एक परिवार की सेवा के लिए हमें लगभग 500 रुपयों की आवश्यकता होती हैं।

 

इस कार्य में सहायता के लिए हमें आपका नाम दानदाताओं की सूची में डाल कर बहुत प्रसन्नता होगी। यदि आप अपना नाम दानदाताओं की सूची में अंकित करवाना चाहते हैं तो भुगतान के समय टिप्पणी में यह उल्लेख कर दें। हमारे दानदाताओं की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.

(*आपके द्वारा दिया हुआ दान टैक्स एक्सेम्प्टेड नहीं है)